Nojoto: Largest Storytelling Platform

यूँ तो मैं यूं तो मैं कुछ बदल सी गई हूं आजकल । जह

यूँ तो मैं यूं तो मैं कुछ बदल सी 
गई हूं आजकल ।
जहां सबकी मदद करना 
चाहती थी ,
वहां खुद के बारे मैं ,
सोचने लगी हूं आजकल ,
लेकिन मैं थी नहीं ऐसी ,
ना कभी बन पाऊंगी ।
खुद को दुखी रखकर ,
मैं नहीं जी पाऊंगी ।
मेरे नियम नहीं की ,
मैं दूसरों को निराश करूं ,
अपने स्वार्थ के लिए ,
अपने ही नियमों का नाश करूं । #nojotohindi
यूँ तो मैं यूं तो मैं कुछ बदल सी 
गई हूं आजकल ।
जहां सबकी मदद करना 
चाहती थी ,
वहां खुद के बारे मैं ,
सोचने लगी हूं आजकल ,
लेकिन मैं थी नहीं ऐसी ,
ना कभी बन पाऊंगी ।
खुद को दुखी रखकर ,
मैं नहीं जी पाऊंगी ।
मेरे नियम नहीं की ,
मैं दूसरों को निराश करूं ,
अपने स्वार्थ के लिए ,
अपने ही नियमों का नाश करूं । #nojotohindi