Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक ज़िंदगी थी खूबसूरत सी लहलहाती हुई घटाओ सी मुस्क

एक ज़िंदगी थी खूबसूरत सी
लहलहाती हुई घटाओ सी
मुस्कुराती हुई लताओं सी
लगी नज़र जब किसी की
तो हुई वीरान श्मशान सी
अब लाश बन गया हूं 
और मरा भी नहीं हूं
तकदीर ये कैसी अब हो चुकी है
रातें घोर अंधेरी अब शामे भी रोशन ना रही
ज़िन्दा हूं मैं फिर भी लाश बन रहा
ख़ामोश मेरे लफ्ज़ अब कराह उठते हैं
दर्द सीने को अब चीर उठते हैं ।।

by √ammi

©Ammi #पत्थरदिल

#HeartBreak
एक ज़िंदगी थी खूबसूरत सी
लहलहाती हुई घटाओ सी
मुस्कुराती हुई लताओं सी
लगी नज़र जब किसी की
तो हुई वीरान श्मशान सी
अब लाश बन गया हूं 
और मरा भी नहीं हूं
तकदीर ये कैसी अब हो चुकी है
रातें घोर अंधेरी अब शामे भी रोशन ना रही
ज़िन्दा हूं मैं फिर भी लाश बन रहा
ख़ामोश मेरे लफ्ज़ अब कराह उठते हैं
दर्द सीने को अब चीर उठते हैं ।।

by √ammi

©Ammi #पत्थरदिल

#HeartBreak
ammimit6013

AmîT

New Creator