नारी! मैं वो सशक्त रूप हूं,मैं छॉव हूं मैं धूप हूं मैं ममता का सागर हूं,मैं अंधेरे में उजागर हूं मैं शीतल पुर्वईंयॉ हूं,मैं ही धरती मईया हूं मैं नवदुर्गा,मैं ज्वाला,मैं ही अग्नि,मैं प्रतिपाला मैं नारी हूं पर बेचारी नहीं मैं नारी हूं पर बेचारी नहीं किसी भी हाल में दुनिया से मैं हारी नहीं, मैं नीम की ठन्डी छाया हूं,मैं जीवॉशी हूं मैं काया हूं,पर किसी भी लाचारी में मैं बेचारी नहीं #Women #nojotohindi #hindinama #kavisha #kalakaksh #quote #thought #powerofwomen #mai bechari nhi