अवसर ऐसा है अब ज़िम्मेदारी हमारी भी बनती है क्या होता है नागरिक का कर्तव्य निभाने की बारी उसकी भी होती है जंग जो लड़ रहा देश 'कोरोना' से देशभक्ति हमको भी दिखानी है सीमा पर जाकर जान नहीं गँवानी है घर में बैठने की मेहरबानी करनी है ख़ुद को सुरक्षित रख महामारी बढ़ने से रोकनी है भूल सब राजनीतिक भेद देश को महत्व देना है अपना मनोबल बढ़ा, संयम और सफाई से रहना है 'कोरोना' को धोकर, देश को सुरक्षित करना है..! Muनेश...Meरी✍️ सुप्रभात। भारत को इस आपदा से बचाने के लिए हर नागरिक की ज़िम्मेदारी बनती है। संयमित हो जाएं। सहयोग करें। एक दूसरे का मनोबल बढ़ाएं। #जनताकर्फ्यू #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi