बारिश में भीगना तुम्हे यू खुशी से नाचते देखना अच्छा लगता है ये ठंडी हवा का चलना तुझे एहसास करते देखना अच्छा लगता है ये कोयल का गाना तुझे उस कोयल के साथ गाना अच्छा लगता है बच्चो के साथ मिलकर खुद बच्चा बनकर खेलना तुझे यू देखना अच्छा लगता हैं जीवन में हर मुश्किल को मुस्कुराते हुए सामना करना तुझे यू देखना अच्छा लगता हैं अब तेरे साथ मिलकर हमें भी ये सब अच्छा लगता है अब तेरे साथ जीना सच्चा लगता है. #yqbaba #yqdidi #yqtales #urduhindi_poetry #feelingwords #tumheyudekhnaachalagtahai