आज कल शहर में कुछ अपने हक के लिए संघर्ष चल रहे हैं, उसमें कुछ अपनों को थोड़ी परेशानी क्या हुई, उनकी सारी कोशिश को #दंगे कर रहे बोलकर कलंकित कर दिया। आशा तो वो लेकर ही नहीं आए थे, कि वो साथ देगें, पर उनकी कोशिश को दाग देगें, ये भी कहां उन्होंने चाहा था। ©Radha Krishna #krishna #farmersprotest