Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज कल शहर में कुछ अपने हक के लिए संघर्ष चल रहे है

आज कल शहर में कुछ 
अपने हक के लिए संघर्ष चल रहे हैं,
उसमें कुछ अपनों को 
थोड़ी परेशानी क्या हुई,
उनकी सारी कोशिश को 
#दंगे कर रहे बोलकर 
कलंकित कर दिया।
आशा तो वो लेकर ही नहीं आए थे, 
कि वो साथ देगें,
पर उनकी कोशिश को दाग देगें, 
ये भी कहां उन्होंने चाहा था।

©Radha Krishna #krishna

#farmersprotest
आज कल शहर में कुछ 
अपने हक के लिए संघर्ष चल रहे हैं,
उसमें कुछ अपनों को 
थोड़ी परेशानी क्या हुई,
उनकी सारी कोशिश को 
#दंगे कर रहे बोलकर 
कलंकित कर दिया।
आशा तो वो लेकर ही नहीं आए थे, 
कि वो साथ देगें,
पर उनकी कोशिश को दाग देगें, 
ये भी कहां उन्होंने चाहा था।

©Radha Krishna #krishna

#farmersprotest