Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमसफ़र केहता है मुझको, और वो मेरे साथ नहीं, मौसम म

हमसफ़र केहता है मुझको,
और वो मेरे साथ नहीं,
मौसम में कुछ नमी देखी हमनें,
पर बरसात नहीं,
हमसफ़र केहता है मुझको,
और वो मेरे साथ नहीं,
वायदे किताबों के पन्नों पे लिखा था हमने,
पर वो सच ना हुआ जो उसने बात कहीं,
हमसफ़र केहता है मुझको,
और वो मेरे साथ नहीं,
  उसके बहाने थे ये मालूम था हमें,
अब तक जो भी मुलाक़ात हुई,
हमसफ़र केहता है मुझको,
और वो मेरे साथ नहीं,
वक़्त लिया हमने, हा पर भुला दिया,
मेरे सफर में अब वो साथ नहीं,
हमसफ़र केहता है मुझको,
और वो मेरे साथ नहीं. हमसफ़र कुछ पलों का.....
हमसफ़र केहता है मुझको,
और वो मेरे साथ नहीं,
मौसम में कुछ नमी देखी हमनें,
पर बरसात नहीं,
हमसफ़र केहता है मुझको,
और वो मेरे साथ नहीं,
वायदे किताबों के पन्नों पे लिखा था हमने,
पर वो सच ना हुआ जो उसने बात कहीं,
हमसफ़र केहता है मुझको,
और वो मेरे साथ नहीं,
  उसके बहाने थे ये मालूम था हमें,
अब तक जो भी मुलाक़ात हुई,
हमसफ़र केहता है मुझको,
और वो मेरे साथ नहीं,
वक़्त लिया हमने, हा पर भुला दिया,
मेरे सफर में अब वो साथ नहीं,
हमसफ़र केहता है मुझको,
और वो मेरे साथ नहीं. हमसफ़र कुछ पलों का.....
harishpandey9984

Harish Pandey

New Creator
streak icon1