Nojoto: Largest Storytelling Platform

बैल चढ़कर आए बाबा गौरा मैया ब्याहने क

बैल  चढ़कर  आए  बाबा 
         गौरा मैया ब्याहने को
 भूत प्रेत पिशाच चले हैं 
            शिव की बारात सजाने को
 देवता गण भी संग में आए
              गुणगान भोले का गाने को 
किन्नर - गंधार नृत्य है करते 
             भोले बाबा को रिझाने को 
भक्तजन सब सज कर आए 
             जयकार शंकर की लगाने को 
भोले बाबा गौरा संग आए 
         भक्तों के कष्ट मिटाने को

©Anita Mishra
  #mhashivratri