Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज नेहा को प्रवीण से दूर हुए लगभग तीन वर्ष हो चुके

आज नेहा को प्रवीण से दूर हुए लगभग तीन वर्ष हो चुके हैं!लेकिन वो आज भी उसी अतीत में जकड़ी हुई है...वो अतीत जो कभी उसका वर्तमान था,जिसे नेहा ने कभी संज़ीदगी से जिया ही नहीं था...जो लोग तब मिले,उनको सही से जाना ही नहीं था!
प्रवीण भी तभी मिला था नेहा को...ऊंची कद-काठी का,मिलनसार,हंसमुख,सभी की मदद के लिए एकदम तैयार!
नेहा कायल हो गई थी उसके व्यक्तित्व की! उसके साथ वक़्त बिताना नेहा को पसंद था या उसे प्रवीण से प्रेम हो गया था..इन प्रश्नों के उत्तर वह स्वयं से पूछना चाहती थी...पर...नहीं जान सकी अपने मन को...नहीं पढ़ सकी ख़ुद को...!
प्रवीण को एक आकर्षक पैकेज़ पर नौकरी मिली! और वो
कनाडा चला गया!प्रवीण से बिछुड़ने के तीन वर्ष के बाद भी नेहा उसकी यादों से बाहर नहीं आ सकी...शायद बाहर आना ही नहीं चाहती...! नमस्कार लेखकों🌸

आजे के #RzGeDiMoH_11 में बिछड़ने पर अपने सूक्ष्मकथा लीखें। 

उम्दा लेखनों को हमारे द्वारा इंस्टाग्राम पर दर्शाया जायेगा! (लिंक बायो में उपलब्ध है😍) 

इस पोस्ट को हाईलाईट कर शेयर करें ताकि हर कोई इस खूबसूरत मौके और कार्य का लाभ उठा सके।❤️
आज नेहा को प्रवीण से दूर हुए लगभग तीन वर्ष हो चुके हैं!लेकिन वो आज भी उसी अतीत में जकड़ी हुई है...वो अतीत जो कभी उसका वर्तमान था,जिसे नेहा ने कभी संज़ीदगी से जिया ही नहीं था...जो लोग तब मिले,उनको सही से जाना ही नहीं था!
प्रवीण भी तभी मिला था नेहा को...ऊंची कद-काठी का,मिलनसार,हंसमुख,सभी की मदद के लिए एकदम तैयार!
नेहा कायल हो गई थी उसके व्यक्तित्व की! उसके साथ वक़्त बिताना नेहा को पसंद था या उसे प्रवीण से प्रेम हो गया था..इन प्रश्नों के उत्तर वह स्वयं से पूछना चाहती थी...पर...नहीं जान सकी अपने मन को...नहीं पढ़ सकी ख़ुद को...!
प्रवीण को एक आकर्षक पैकेज़ पर नौकरी मिली! और वो
कनाडा चला गया!प्रवीण से बिछुड़ने के तीन वर्ष के बाद भी नेहा उसकी यादों से बाहर नहीं आ सकी...शायद बाहर आना ही नहीं चाहती...! नमस्कार लेखकों🌸

आजे के #RzGeDiMoH_11 में बिछड़ने पर अपने सूक्ष्मकथा लीखें। 

उम्दा लेखनों को हमारे द्वारा इंस्टाग्राम पर दर्शाया जायेगा! (लिंक बायो में उपलब्ध है😍) 

इस पोस्ट को हाईलाईट कर शेयर करें ताकि हर कोई इस खूबसूरत मौके और कार्य का लाभ उठा सके।❤️