Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रिय पेड़ तुम हमको फल-फूल देते हो हमारे जीवन का

प्रिय पेड़

तुम हमको फल-फूल देते हो हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग हो, 
हमारी धरती माता के मनमोहक वसनों में तुम अत्यधिक विस्तृत रंग हो।

जाने कितनी ही अमूल्य औषधियाँ, वनस्पतियाँ, ईंधन हमें तुमसे मिलती हैं,
वर्षा करवाकर तुम धरा को उपजाऊ बनाते हो तभी तो फसलें उगती हैं।

पीपल, बरगद, नीम और तुलसी तो हमारे यहाँ कितनी सदियों से पूजनीय हैं,
फिर भी आजकल मानव के हस्तक्षेप से प्रकृति की स्थिति बहुत दयनीय हैं।

आओ हम मिलकर वृक्ष लगाये जिससे हमारी प्रकृति के सौदर्यं का ह्रास ना हो,
पर्यावरण दिवस के ही दिन नहीं अपितु हमेशा वृक्षों के प्रति सभी जागरूक रहो।

©Aanchal tripathi #tree #environment #Shaayari #poetry 
#droplets
प्रिय पेड़

तुम हमको फल-फूल देते हो हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग हो, 
हमारी धरती माता के मनमोहक वसनों में तुम अत्यधिक विस्तृत रंग हो।

जाने कितनी ही अमूल्य औषधियाँ, वनस्पतियाँ, ईंधन हमें तुमसे मिलती हैं,
वर्षा करवाकर तुम धरा को उपजाऊ बनाते हो तभी तो फसलें उगती हैं।

पीपल, बरगद, नीम और तुलसी तो हमारे यहाँ कितनी सदियों से पूजनीय हैं,
फिर भी आजकल मानव के हस्तक्षेप से प्रकृति की स्थिति बहुत दयनीय हैं।

आओ हम मिलकर वृक्ष लगाये जिससे हमारी प्रकृति के सौदर्यं का ह्रास ना हो,
पर्यावरण दिवस के ही दिन नहीं अपितु हमेशा वृक्षों के प्रति सभी जागरूक रहो।

©Aanchal tripathi #tree #environment #Shaayari #poetry 
#droplets