Dear Seema, मुझे माफ करना मैंने हर वक्त तुझे टॉर्चर किया तुम्हारी हर ख्वाहिश हर शौंक को मार डाला पर तुम ही बताओ मैं क्या करती? मेरे हालात ही इसे हो गए की एक भोली भाली सीमा से मैं ऐसी बन गई लोगों ने मुझे मजबूर कर दिया ऐसे होने पर मैं ऐसी नही थी,मेरा विश्वास करो। मैं मानती हूं मैंने मेरी कड़वी भाषा से तुम्हारा दिल दुखाया है तुम्हारे दिल में आई हर बात को मैंने ठुकराया है जब जब तुम्हें कोई चीज पसंद आई मैंने अपने तरीके से तुम्हे वो चीज लेने से रोका। मुझे माफ कर दो ,दुनियां का क्या जिक्र करू मैंने मेरी परछाई को ही मार डाला 😶इस से आगे मैं क्या कहूं 😐पर सच कहूं आज तुम से यह सब कह कर माफी मांग ली , चाहे तुम मुझे माफ न ही करो पर मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है मुझे यह सकून है के, मैंने अपनी दिल की बात आज तुम से कह दी ।अब आगे तुम्हे क्या करना है तुम देख लो। मैं बस इतना कहना चाहती हूं जो कुछ भी हुया उस में मेरी भी गलती नहीं थी मैं तुम से बहुत प्यार करती हूं क्योंकि तुम भी तो मैं ही हूं ना।। उम्मीद करती हूं मुझे तुम समझोगी तुम्हारी परछाई ©Seema Mehra #my_apology_latter #Nojoto #Zindagi #Hindi M. Acharya Internet Jockey Dhyaan mira Kabiraa Niaa_choubey Baljeet Chauhan