Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक धोबी अपने कपड़े लेकर गधे पर लादकर कपड़े धोने गय

एक धोबी अपने कपड़े लेकर गधे पर लादकर कपड़े धोने गया तू वह देखता है तलाब पर पहुंचा तो वह देखता है कि वह गधे की रस्सी गधे को जिस रस्सी से बांधता था वह घर पर बुलाया था अबे परेशान होने लगा सोचने लगा अब मैं गधे को किस से बांधों परेशान था बेचारा तभी उसने एक संत महात्मा को जाते हुए देखा तो महात्मा ने कहा कि आप परेशान लग रहे हो क्यों परेशान हो महात्मा ने धोबी से कहा मैं गधे की रस्सी घर पर भूल आया हूं अब मैं किससे से बांध हूं तब वह बोला कि भाई देखो फिर से झूठ मत बांधे आगे की कहानी आगे की एपिसोड में अगले पोस्ट में करेंगे अच्छा लगे तो कमेंट करना मुझे बताना कि मैं लिखूं या ना

©Rakesh yadav
  #Foggy #सीखा #ज्ञान #मजेदार_कहानी