"दृढ़ता का श्रृंगार कर ओ राही तू मंजिल को मुखबिर बना कोई क्या राह दिखायेगा तू ख़ुद की तकदीर बना !! है गहन अंधेरा माना पर इक आस तू उस रौशनी की जगा क्या तेरे हिस्से आनेवाला उसको ना अब आधार बना !! दृढ़ता का श्रृंगार कर ओ राही तू मंज़िल को मुखबिर बना !! इक पग नहीं सौ पगों को सहज बना कोई क्या राह दिखायेगा तू खुद की तक़दीर बना !!" (राही ) #difficulties दृढ़ता का श्रृंगार कर ओ राही तू ख़ुद को मुखबिर बना !!🙏🙏 #nozoto #yq#love #feeling #indianculture #freshthought