Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी हालातो का ठीकरा हम लक के हवाले छोड़

पल्लव की डायरी
हालातो का ठीकरा हम
लक के हवाले छोड़ देते है
सफलता हमारे खुद की होती
असफलता रव के हवाले छोड़ देते है
बहकाते रहते ज्योतिष 
ग्रहों की चाल को जीवन से जोड़ देते है
 हाथों की लकीरो को पढ़ कर
उपायों की फेरिस्ट खड़ी कर देते है
संकेतो का है ये विज्ञान
डराकर,दुविधाओं में फंसा कर जातक को
आतंकित करते रहते है
                                    प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #HandsOn ग्रहों की चाल को जीवन से जोड़ देते है
पल्लव की डायरी
हालातो का ठीकरा हम
लक के हवाले छोड़ देते है
सफलता हमारे खुद की होती
असफलता रव के हवाले छोड़ देते है
बहकाते रहते ज्योतिष 
ग्रहों की चाल को जीवन से जोड़ देते है
 हाथों की लकीरो को पढ़ कर
उपायों की फेरिस्ट खड़ी कर देते है
संकेतो का है ये विज्ञान
डराकर,दुविधाओं में फंसा कर जातक को
आतंकित करते रहते है
                                    प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #HandsOn ग्रहों की चाल को जीवन से जोड़ देते है