मैं भी हो गया बुड्ढा, तू भी हो गई बुड्ढी। क्या इस जन्म में, मिलेंगे फिर कभी। थोड़ा धैर्य मैं रखता, थोड़ा पेशेंस तू रखती। थोड़ा धीरज मैं रखता, थोड़ा सब्र तू रखती। बनी हुई हमारी बात, इस कदर ना बिगड़ती। मैं भी हो गया बुड्ढा, तू भी हो गई बुड्ढी। क्या इस जन्म में, मिलेंगे फिर कभी। जब 25 का था हाथ थामा, अब हो गया हूँ प्लस फोर्टी। तब भी थी तेरी ज़रूरत ,अब भी है कमी खलती। जाने किन बातों में आ,कर बैठी ऐसी गलती। रहती थी बनकर फेतफुल, क्यूँ की फिर इन्फिडेलिटी? जिसने हाथ था पकड़ा, वो था बड़ा ही कपटी। ले गया बच्चों संग बीवी, उसका माइंड था डर्टी। पति-पत्नी के झगड़ों में, देखो पीस गए बेटा बेटी। करते थे हम कितनी मस्ती, मेरे बच्चे बड़े थे नॉटी। सुधार लेते हैं बुढ़ापे में, जवानी में जो की गलती। भविष्य भी संवर जाएगा, जमा की है कुछ संपत्ति। आख़िर शुरू से रहा है, पैसा तुम्हारी प्रायॉरिटी। तलाक के साथ तुमने, ले ली थी मेरी प्रॉपर्टी। देखो मेहनत करके मैं, बन गया फिर से वेल्थी। जब तक था सेहतमंद, कहलाता था मैं हेल्दी। घिर चुका हूँ डिप्रेशन से, टेंशन से हो गया सेंटी। मैं भी हो गया बुड्ढा, तू भी हो गई बुड्ढी। क्या इस जन्म में, मिलेंगे फिर कभी। ✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'💔 ©SumitGaurav2005 #breakup #bewafa #bewafai #sumitkikalamse #sumitmandhana #sumitgaurav #Life_experience #Life #tootadil #tanhadil sad quotes about life and pain sad shayri sad shayari shayari sad sad quotes