रास्ते में कोई भूखा बैठा हो, और मैं मुंह में निवाला डालूं, मैं इतना बे-ग़ैरत नहीं , ज़मीर अभी जिंदा है मरा नहीं। आंखों के सामने अन्याय होता देखू, और चुप रहूं, मैं इतना भी निर्लज्ज नहीं, ज़मीर अभी जिंदा है मरा नहीं। मेरे सामने कोई माता-पिता का निरादर करें, और मैं कुछ ना कहूं, आंखों की शर्म है मुझ में, ज़मीर अभी जिंदा है मरा नहीं। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ग़ैरत" "Gairat" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है आत्मसम्मान, स्वाभिमान एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है modesty, self respect. अब तक आप अपनी रचनाओं में आत्मसम्मान शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ग़ैरत का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- बुलंदी के लिए बस अपनी ही नज़रों से गिरना था हमारी कम-नसीबी हम में कुछ ग़ैरत ज़ियादा थी