अंदाज़ तुम्हारे यूँ बात करने का अंदाज़ तुम्हारा यूँ रूठने का अंदाज़ तुम्हारी प्यारी से मुस्कान जो दिल को सुकून दे जाती है तुम्हारा यूँ प्यार जताने का अंदाज़ तुम्हारा मुझे मनाने का अंदाज़ मेरी ज़िन्दगी को मुक्कमल कर जाती है तुम्हारा यूँ मुझे हर किसी से बचाने का अंदाज़ मेरे तन्हा दिल को अपना वक़्त देकर बहलाने का अंदाज़ बहुत ही दिल को लुभाता है #nojotohindi #nojotoquotes #nojotopoems #nojotolines #अंदाज़ #ज़िन्दगी #मुस्कान #मनाना #खुशिया #तन्हा #रूठना #प्यार #sushmathakur