जो साँसों में समा कर दिल का खाली Screen भर दे, वो इश्क़ है। जो चेहरों पर मुस्कान फैलाकर ग़मों को महीन कर दे, वो इश्क़ है। जरूरी तो नहीं कि इश्क़ में हर आशिक बेवफ़ा ही निकले, ग़र जो मिल जाए तो ज़िंदगी को रंगीन कर दे, वो इश्क़ है।। ✍ Er Abhishek वो इश्क़ है।। #Nojoto #Quotes #Love #AlfaazMere #Hindi #MeriShayri Arun Raina