जो शब्दों में कह ना पाऊँ वही बात है दिल में। जिनको सोच के आशु ठहर ना पाये वही याद है दिल में। जो किसी को दिख ना पाते वही दर्द है आँखो में। जो कभी पूरे ना हो पाए वही ख्वाब है दिल में। जो कोई और महसूस ना कर पाए ऐसे एहसास है दिल में। कुछ तो बहुत खास था तुममे जो महसूस होते हो तुम मुझे खुद में, अपने अंदर ही कही। ©unmukt sanjana #undefined #feelings #Painful #wordless🤐 #tum #unmuktsanjana