Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो शब्दों में कह ना पाऊँ वही बात है दिल में। जिनक

जो शब्दों में कह ना पाऊँ
वही बात है दिल में। 
जिनको सोच के आशु ठहर ना पाये
वही याद है दिल में। 
जो किसी को दिख ना पाते
वही दर्द है आँखो में। 
जो कभी पूरे ना हो पाए
वही ख्वाब है दिल में। 
जो कोई और महसूस ना कर पाए
ऐसे एहसास है दिल में। 
कुछ तो बहुत खास था तुममे
जो महसूस होते हो तुम
मुझे खुद में, अपने अंदर ही कही।

©unmukt sanjana #undefined
#feelings
#Painful 
#wordless🤐 
#tum 
#unmuktsanjana
जो शब्दों में कह ना पाऊँ
वही बात है दिल में। 
जिनको सोच के आशु ठहर ना पाये
वही याद है दिल में। 
जो किसी को दिख ना पाते
वही दर्द है आँखो में। 
जो कभी पूरे ना हो पाए
वही ख्वाब है दिल में। 
जो कोई और महसूस ना कर पाए
ऐसे एहसास है दिल में। 
कुछ तो बहुत खास था तुममे
जो महसूस होते हो तुम
मुझे खुद में, अपने अंदर ही कही।

©unmukt sanjana #undefined
#feelings
#Painful 
#wordless🤐 
#tum 
#unmuktsanjana