Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे बाद आजकल मैं अकेला ही रहता हूँ, जैसे बादलों स

तेरे बाद आजकल मैं अकेला ही रहता हूँ,
जैसे बादलों से विचलित आकाश रहता है।
तेरी यादें तो हर पल मेरे साथ रहती हैं,
पर तेरी आवाज़ नहीं सुनाई देती अब रात में।

मेरे ज़हन में तेरी तस्वीर लगी रहती है,
होंठों पे तेरी मीठी मुस्कान लगी रहती है।
बदलते समय के साथ तुझसे मिलने की आस छूट रही है,
तेरे बिना जीवन अधूरा ही लगता है अब जब कोई बात होती है।

कुछ लोग कहते हैं कि बहुत अच्छा हुआ तेरी वजह से जाने से पहले,
ज़िंदगी अब मुझे नये अर्थ देती है सभी चीज़ों का एक अलग ही ढंग से।
पर मैं कहता हूँ कि तेरे बिना जीवन उदास है अब और जब से तू गयी है,
बस तेरे नाम के सिवा कुछ भी मेरे पास नहीं रहा है।

तेरे बाद आजकल मैं अकेला ही रहता हूँ,
जैसे बादलों से विचलित आकाश रहता है।
तेरी यादें तो हर पल मेरे साथ रहती हैं,
पर तेरी आवाज़ नहीं सुनाई देती अब रात में।

©Suraj Dhunde
  #me #TereBaad #Tere #BoloDilSe