White दोहरे पैमाने की कसौटी पे खरा उतरा, ऐसे उसका, ऐसा उसका हां, चेहरा उतरा। कोई अफसोस, कोई मलाल का अफसाना क्यूं, खयाल तक न था, रंग बदला भी था जरा उतरा। मेरे जज़्बात, मेरी मिसाल हैं बेमानी -से, सवाल -क्यूं भला, डाल रक्खा था सेहरा उतरा? पानी -पानी , पानी उतरा कि गहरे पानी में - आप उतरा कहीं मुझमें जख्म ज्यों हरा उतरा। अब कुछ सोचूं देखे उसको, बोलूं क्या, मुस्कुरा उसका पैमाना लो, मुझमें आ दोहरा उतरा। ©BANDHETIYA OFFICIAL #sad_quotes #दोहरा पैमाना