Nojoto: Largest Storytelling Platform

White दोहरे पैमाने की कसौटी पे खरा उतरा, ऐसे उसका,

White दोहरे पैमाने की कसौटी पे खरा उतरा,
ऐसे उसका, ऐसा उसका हां, चेहरा उतरा।
कोई अफसोस, कोई मलाल का अफसाना क्यूं,
खयाल तक न था, रंग बदला भी था जरा उतरा।
मेरे जज़्बात, मेरी मिसाल हैं बेमानी -से,
सवाल -क्यूं भला, डाल रक्खा था सेहरा उतरा?
पानी -पानी , पानी उतरा कि गहरे पानी में -
आप उतरा कहीं मुझमें जख्म ज्यों हरा उतरा।
अब कुछ सोचूं देखे उसको, बोलूं क्या, मुस्कुरा 
 उसका पैमाना लो, मुझमें आ दोहरा उतरा।

©BANDHETIYA OFFICIAL #sad_quotes #दोहरा पैमाना
White दोहरे पैमाने की कसौटी पे खरा उतरा,
ऐसे उसका, ऐसा उसका हां, चेहरा उतरा।
कोई अफसोस, कोई मलाल का अफसाना क्यूं,
खयाल तक न था, रंग बदला भी था जरा उतरा।
मेरे जज़्बात, मेरी मिसाल हैं बेमानी -से,
सवाल -क्यूं भला, डाल रक्खा था सेहरा उतरा?
पानी -पानी , पानी उतरा कि गहरे पानी में -
आप उतरा कहीं मुझमें जख्म ज्यों हरा उतरा।
अब कुछ सोचूं देखे उसको, बोलूं क्या, मुस्कुरा 
 उसका पैमाना लो, मुझमें आ दोहरा उतरा।

©BANDHETIYA OFFICIAL #sad_quotes #दोहरा पैमाना