Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज विश्व ज्ञान दिवस के पावन अवसर पर शत शत नमन करते

आज विश्व ज्ञान दिवस के पावन अवसर पर शत शत नमन करते हैं...
आधुनिक भारत के जनक..
भारतीय संविधान निर्माता..
सिंबल ऑफ नॉलेज...
देश के पहले कानून मंत्री...
महान अर्थशास्त्री.....
देश के हर वर्ग के लिए समान रूप से उनके अधिकारों की लड़ाई लड़कर उन्हें समाज में समान अधिकार देने वाले एवं महिलाओं को हिंदू कोड बिल लाकर हजारों वर्षों से अपने अधिकारों से वंचित महिलाओं को उनके अधिकार देने वाले युगपुरुष.. सदी के महान मानव..ग्रेटेस्ट इंडियन.. नारीवादी चिंतक.. भारत रतन  बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जन्म दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई...
बाबा साहब ने भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में महान बदलाव लाने वाले चौथे व्यक्ति का महान पुरस्कार भी प्राप्त किया...
बाबा साहब भारतीय रिजर्व बैंक के शिल्पकार एवं रुपए पर थीसिस लिखने वाले एकमात्र व्यक्ति है... जिनके पास दुनिया के प्रतिष्ठित संस्थानों से प्राप्त 32 डिग्रियां एवं 9 भाषाओं का ज्ञान है....
बाबा साहब ज्ञान का वो सूर्य है जिनके प्रकाश की रोशनी से विश्वभर का अंधकार दूर होगा....

रुतबा मेरे सर को तेरे संविधान से मिला है...
यह सम्मान भी मुझे तेरे संविधान से मिला है..
औरों को जो मिला है वह मुकद्दर से मिला होगा...
हमें तो मुकद्दर भी तेरे संविधान से मिला है...
जय भीम.....
जय भारत.....
जय संविधान..... ✍️

©CHARCHIL DIARY....
  #जय भीम......

#जय भीम...... #विचार

550 Views