Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ ऐब नहीं यारों! चलते हुए गिर जाना, इंसान वही है

कुछ ऐब नहीं यारों!
चलते हुए गिर जाना,
इंसान वही हैं जो गिरकर भी 
सभल जाये ,
और रास्ते में आये हर मुश्किलों से ,
हँसते हुए  निकल जाये ,
फिर तो अपनी मंजिल 
वो पायेगा ही,
कामयाबी उसके कदमों में 
आयेगा ही ||🙏

©Ayesha Aarya #IndianLegends
कुछ ऐब नहीं यारों!
चलते हुए गिर जाना,
इंसान वही हैं जो गिरकर भी 
सभल जाये ,
और रास्ते में आये हर मुश्किलों से ,
हँसते हुए  निकल जाये ,
फिर तो अपनी मंजिल 
वो पायेगा ही,
कामयाबी उसके कदमों में 
आयेगा ही ||🙏

©Ayesha Aarya #IndianLegends