Nojoto: Largest Storytelling Platform

दौलत का नशा दौलत का नशा जिसपे भी चढ़ा है एक ना ए

दौलत का नशा


दौलत का नशा जिसपे भी चढ़ा है एक ना एक दिन वो औंधे मुँह गिरा है,
भूल जाता है भेद अच्छे और बुरे का जो भी इस नशे का आदि बना है।

बन जाता है गुलाम दौलत का खुद के आगे सबको तुच्छ समझने लगता है,
समझ कर खुद को भगवान से बड़ा सबका फैसला खुद ही करने लगता है।

किसी का भी दु:ख-दर्द समझ नहीं आता है जब वह इस नशे में डूब जाता है,
थोपता है अपनी ही मनमर्जी किसी की मर्जी का कोई मोल नहीं रह जाता है।

जिंदगी का हर फैसला दौलत के बल पर करने की कोशिश करने लगता है,
उससे ऊपर भी बैठा दुनियाँ में कोई खुदा है वह ये भूल कर जीने लगता है।

जब तक होती है दौलत साथ पराए भी अपने बनकर साथ साथ ही चलते हैं,
पर जब उतरता है ये दौलत का नशा तो अपने भी पराए नजर आने लगते हैं। #दौलतकानशा
#कोराकाग़ज़
#collabwithकोराकाग़ज़
#KKSC25
#विशेषप्रतियोगिता
दौलत का नशा


दौलत का नशा जिसपे भी चढ़ा है एक ना एक दिन वो औंधे मुँह गिरा है,
भूल जाता है भेद अच्छे और बुरे का जो भी इस नशे का आदि बना है।

बन जाता है गुलाम दौलत का खुद के आगे सबको तुच्छ समझने लगता है,
समझ कर खुद को भगवान से बड़ा सबका फैसला खुद ही करने लगता है।

किसी का भी दु:ख-दर्द समझ नहीं आता है जब वह इस नशे में डूब जाता है,
थोपता है अपनी ही मनमर्जी किसी की मर्जी का कोई मोल नहीं रह जाता है।

जिंदगी का हर फैसला दौलत के बल पर करने की कोशिश करने लगता है,
उससे ऊपर भी बैठा दुनियाँ में कोई खुदा है वह ये भूल कर जीने लगता है।

जब तक होती है दौलत साथ पराए भी अपने बनकर साथ साथ ही चलते हैं,
पर जब उतरता है ये दौलत का नशा तो अपने भी पराए नजर आने लगते हैं। #दौलतकानशा
#कोराकाग़ज़
#collabwithकोराकाग़ज़
#KKSC25
#विशेषप्रतियोगिता