क्यूं इक्कठा हुए हो इस भीड़ में, इस भीड़ का मतलब सिर्फ और सिर्फ हार है। खुदा ना करे वो कहर बन बैठे इस भीड़ का किसी का इंतजार घर है तो कोई इंतजार कर रहा घर पे आपके। सोचो और जड़ा समझा करो जो जहां हैं, वहीं बने रहें, क्यूंकि आपकी मुस्कुराहट, आपकी आवाज, आपका एक झलक पाने के लिए कोई बेचैन है, सुरक्षित रहिए। आएं इस युद्ध में हम देश के साथ दें। #Corona_Lockdown_Rush #shyari_dil_se #nojoto #nojoto_team