Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम देहात से हैं _और हमारे शादी पर पूरी बुनिया और

हम देहात से हैं _और हमारे शादी पर 
पूरी बुनिया और सब्जी नाना प्रकार हैं
अंतिम मे मिला गया दही चीनी शुभ है 

वो नीली पीली चादर वाली  रंगबिरंगी टेंट
उसमे से  सादा लाल भूक_भूकिया  बलब
यू गलियों मे  लंबी कतार से सजी मरकरी
सारेगामा को चुनौती देती धक-धक जनरेटर
बाँस और चौकी पर टिकी स्टेज का स्टेटस 
लाल जोड़ा वाला दूल्हे दुल्हन का सिंहासन
ऊपर से पंडित जी  के  'दनादन वाले मंत्र' 
पड़ोसी वाले दर्जी साहेब के कटिंग blouse
काफी तो ना है, फ़िलहाल के लिए ठीक है.

©Rumaisa #देहाती #गांव #shadi #villagelife
हम देहात से हैं _और हमारे शादी पर 
पूरी बुनिया और सब्जी नाना प्रकार हैं
अंतिम मे मिला गया दही चीनी शुभ है 

वो नीली पीली चादर वाली  रंगबिरंगी टेंट
उसमे से  सादा लाल भूक_भूकिया  बलब
यू गलियों मे  लंबी कतार से सजी मरकरी
सारेगामा को चुनौती देती धक-धक जनरेटर
बाँस और चौकी पर टिकी स्टेज का स्टेटस 
लाल जोड़ा वाला दूल्हे दुल्हन का सिंहासन
ऊपर से पंडित जी  के  'दनादन वाले मंत्र' 
पड़ोसी वाले दर्जी साहेब के कटिंग blouse
काफी तो ना है, फ़िलहाल के लिए ठीक है.

©Rumaisa #देहाती #गांव #shadi #villagelife
rumaisa9249

Rumaisa

Bronze Star
New Creator