Nojoto: Largest Storytelling Platform

✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️ जीवन चक्र ने मुझे सिखाय

✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की बेवजह ही नहीं पड़ती है किसी भी रिश्ते में दरार ,सामने वाले की नकारात्मक सोच और किसी अपने द्वारा ही घोला गया जहर दरार पैदा कर देता है ..., 

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की रिश्तों की दीवार कितनी कच्ची होती है जो दुःख के तूफ़ान ,तकलीफें के थपेड़े ,कष्टों की तपन सह नहीं पाती और भर भरा कर गिर पड़ती है और तूफ़ान थमने के बाद जब सुकून मिलता है तो रह जाते हैं उन टूटे बिखरे रिश्तों के निशान जो कभी नहीं मिटते ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की ए जिंदगी कर तू कितने सितम करेगी ,माना की हो सकते हैं ये मेरे कर्मों के परिणाम पर अब तो बख्श -रहम कर ,तू चिंता मत कर मैं हारा नहीं हूँ ,एक दिन तू खुद मुझे जितायेगी ...,

आखिर में एक ही बात समझ आई की कई मर्तबा बहुत समय लगता है पर बहुत कुछ सही समझ में आ जाता है ,दुःख और तकलीफ की परीक्षा में हर जाने अनजाने पूछे गए हर रिश्तों के सवालों का जवाब -अपनापन और आइना नजर आ जाता है ...!

बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...!🌹सुप्रभात🙏 
 🔯🔱 विकास शर्मा "शिवाया"🔱    
                     🌈🚩🔯                
        ⚛️🔯☸️🪔🔱

©Vikas Sharma Shivaaya' निशान
✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की बेवजह ही नहीं पड़ती है किसी भी रिश्ते में दरार ,सामने वाले की नकारात्मक सोच और किसी अपने द्वारा ही घोला गया जहर दरार पैदा कर देता है ..., 

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की रिश्तों की दीवार कितनी कच्ची होती है जो दुःख के तूफ़ान ,तकलीफें के थपेड़े ,कष्टों की तपन सह नहीं पाती और भर भरा कर गिर पड़ती है और तूफ़ान थमने के बाद जब सुकून मिलता है तो रह जाते हैं उन टूटे बिखरे रिश्तों के निशान जो कभी नहीं मिटते ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की ए जिंदगी कर तू कितने सितम करेगी ,माना की हो सकते हैं ये मेरे कर्मों के परिणाम पर अब तो बख्श -रहम कर ,तू चिंता मत कर मैं हारा नहीं हूँ ,एक दिन तू खुद मुझे जितायेगी ...,

आखिर में एक ही बात समझ आई की कई मर्तबा बहुत समय लगता है पर बहुत कुछ सही समझ में आ जाता है ,दुःख और तकलीफ की परीक्षा में हर जाने अनजाने पूछे गए हर रिश्तों के सवालों का जवाब -अपनापन और आइना नजर आ जाता है ...!

बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...!🌹सुप्रभात🙏 
 🔯🔱 विकास शर्मा "शिवाया"🔱    
                     🌈🚩🔯                
        ⚛️🔯☸️🪔🔱

©Vikas Sharma Shivaaya' निशान