Nojoto: Largest Storytelling Platform

Girl quotes in Hindi कपड़े पहनने के बाद समाज जिस

Girl quotes in Hindi  कपड़े पहनने के बाद समाज 

जिस्म के बाजार मे मुझे खरीदने आते हैं लोग
कहीं हो ना जाऊं किसी और की इसलिए 
ऊंची से ऊंची बोली लगाते हैं लोग
इतने दिवाने हैं मेरे कि मुझे हवस दूर करने की गारंटी भी कहते हैं लोग
अगर हूं किसी के साथ हमबिस्तर तो कहते हैं मुझे रूप की रानी 
और कपड़े पहनने के बाद मुझे रंडी कहते हैं लोग

कई बार मुस्कुरा देती हूं, देखकर ये दुनिया की दोहरी सोच, 
जो शायद अपने घर का पानी भी नहीं पिलाते मुझे
और आकर मेरे कोठे पर जाम पे जाम पीते हैं वो लोग
अगर हूं किसी के साथ हमबिस्तर तो कहते हैं मुझे रूप की रानी 
और कपड़े पहनने के बाद मुझे रंडी कहते हैं लोग

कब बदलेगी इस समाज की मानसिकता 
जो कहते है हमें समाज की गंदगी और अपवित्रता 
न जाने कैसे गंदगी के संमदर मे नहाकर भी खुद को पवित्र कर लेते हैं लोग 
अगर हूं किसी हमबिस्तर तो कहते हैं मुझे रूप की रानी 
और कपड़े पहनने के बाद मुझे रंडी कहते हैं लोग

😥 pankeet #cry #nojoto Rajesh rajak Pawan Rajput
Girl quotes in Hindi  कपड़े पहनने के बाद समाज 

जिस्म के बाजार मे मुझे खरीदने आते हैं लोग
कहीं हो ना जाऊं किसी और की इसलिए 
ऊंची से ऊंची बोली लगाते हैं लोग
इतने दिवाने हैं मेरे कि मुझे हवस दूर करने की गारंटी भी कहते हैं लोग
अगर हूं किसी के साथ हमबिस्तर तो कहते हैं मुझे रूप की रानी 
और कपड़े पहनने के बाद मुझे रंडी कहते हैं लोग

कई बार मुस्कुरा देती हूं, देखकर ये दुनिया की दोहरी सोच, 
जो शायद अपने घर का पानी भी नहीं पिलाते मुझे
और आकर मेरे कोठे पर जाम पे जाम पीते हैं वो लोग
अगर हूं किसी के साथ हमबिस्तर तो कहते हैं मुझे रूप की रानी 
और कपड़े पहनने के बाद मुझे रंडी कहते हैं लोग

कब बदलेगी इस समाज की मानसिकता 
जो कहते है हमें समाज की गंदगी और अपवित्रता 
न जाने कैसे गंदगी के संमदर मे नहाकर भी खुद को पवित्र कर लेते हैं लोग 
अगर हूं किसी हमबिस्तर तो कहते हैं मुझे रूप की रानी 
और कपड़े पहनने के बाद मुझे रंडी कहते हैं लोग

😥 pankeet #cry #nojoto Rajesh rajak Pawan Rajput
pankajkakkar4871

pankeet

New Creator