कहते हैं कि बेटे को पढ़ाओ तो सिर्फ बेटे शिक्षित होते हैं। मगर एक बेटी पढ़ाने से परिवार का एक जनरेशन शिक्षित हो जाता है। अब इसी फॉर्मूला को आज की नंगी पुंगी, दारूबाज और सुट्टेबाज लड़कियों पे अप्लाई कर के सोचो, उस आने वाली पीढ़ी का नतीजा जो ये लेकर आएंगी। ©Yadav Rajveer #टिप्पणी