Nojoto: Largest Storytelling Platform

चन्दा रे सुना है मन को तू ही देता आंख तू ही करता अ

चन्दा रे
सुना है
मन को
तू ही देता
आंख
तू ही करता
अंधा रे
समंदर को
तू ही देता
उछाल
तू ही करता
मंदा रे
 चाँद एक ऐसा प्रतीक है जो जेंडर की क़ैद से आज़ाद है। इसे प्रेमी, प्रेमिका अथवा अन्य किसी भी प्रिय के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है। 

करवा चौथ का त्योहार कहने को यूँ तो स्त्री आधारित है लेकिन यह इस से अधिक कहीं प्रेम आधारित त्योहार है। आज अपने चाँद के लिए कविता लिखें।

#करवाचौथ 
#चन्दा 
#karwachauth
#yqdidi
चन्दा रे
सुना है
मन को
तू ही देता
आंख
तू ही करता
अंधा रे
समंदर को
तू ही देता
उछाल
तू ही करता
मंदा रे
 चाँद एक ऐसा प्रतीक है जो जेंडर की क़ैद से आज़ाद है। इसे प्रेमी, प्रेमिका अथवा अन्य किसी भी प्रिय के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है। 

करवा चौथ का त्योहार कहने को यूँ तो स्त्री आधारित है लेकिन यह इस से अधिक कहीं प्रेम आधारित त्योहार है। आज अपने चाँद के लिए कविता लिखें।

#करवाचौथ 
#चन्दा 
#karwachauth
#yqdidi
pramods6281

PS T

New Creator