चन्दा रे सुना है मन को तू ही देता आंख तू ही करता अंधा रे समंदर को तू ही देता उछाल तू ही करता मंदा रे चाँद एक ऐसा प्रतीक है जो जेंडर की क़ैद से आज़ाद है। इसे प्रेमी, प्रेमिका अथवा अन्य किसी भी प्रिय के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है। करवा चौथ का त्योहार कहने को यूँ तो स्त्री आधारित है लेकिन यह इस से अधिक कहीं प्रेम आधारित त्योहार है। आज अपने चाँद के लिए कविता लिखें। #करवाचौथ #चन्दा #karwachauth #yqdidi