#मुफ़्त का ज्ञान देने से पहले लोगों के वास्तविक परिस्तिथि को जान लेना चाहिए.. ज़रूरी नही के हर इंसान अपने दुखों के चर्चे करना ज़रूरी समझता हो..!! बांटा उससे जाता है, जो बराबर के होते है.. जो सिर्फ सुने नही.. उसे अपना हाल समझ कर साथ जि ले.. कुछ लोग सुन तो लेते हैं पर उनसे समझ पाने की उम्मीद करना बेकार है.. यही तो दिल और दिमाग का अलग-अलग व्यापार है.... #Nojoto #NojotoPoetry #NojotoLife #NojotoTrue