मेरी पहचान मेरी पहचान मेरी मां से है, मेरे पिता से है, मेरी पहचान मेरे काम से है, ना की सिर्फ नाम से है, मेरी पहचान हर उन लोगों से है जो मुझसे जुड़े है, कहीं ना कहीं मुझमें ही मिले है, मुश्किल है थोड़ा अपनी पहचान बनाना, औरों से बात करके, उनमें ख़ुद को ढूंढना, बेशक मेरे साथ मेरा नाम चले जाएगा, पर पहचान जो बनेगी उसको कोई ना मिटा पाएगा... उसको कोई ना मिटा पाएगा।। ©Aditi Agrawal मेरी पहचान 19thApril 11.34 AM #best_poetry #latest #Trending #meripehchan #पहचान #She #Maa❤ #Papa #Poet #PoetInYou Priya dubey