🔥 नादान दिल , जलते जज़्बात 🔥 सदा रोशन रहे इश्क़ का दीपक , अपने दिल को जलाना पड़ता है नादान होती है मोहब्बत , उसको जज़्बातों से समझाना पड़ता हैं इश्क़ किसी की जबरदस्ती से नहीं , धीरज से होता है मेहबूब की एक मंज़ूरी के लिए , ज़िन्दगी का सफऱ गुज़ारना पड़ता हैं 💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘 🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀 ©Sethi Ji दिल होता है आवारा तेरी बाहों का सहारा चाहिए डूबती है मेरी अरमानों की कश्ती तेरी आँखों का इशारा चाहिए ना जाने कब से दबा कर रखे है सीने में अपने जज़्ब्बात