Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी रेत–सी है फिसल जायेगी। एक दिन ये जवानी


जिंदगी  रेत–सी है  फिसल  जायेगी।
एक दिन ये जवानी भी ढल जायेगी।

यूंँ  गुमांँ जिस्म पर  मत करो नाजनी,
मौत आएगी आकर के छल जायेगी।

उन निगाहों से आंँसू  छलक जायेंगे,
जिनके कानों में मेरी ग़ज़ल जायेगी।

जब जहन्नुम में  यम दूत ले जायेंगे,
रूह तेरी  कसम से  मचल जायेगी।

पर्वतों  को  झुका  राह मांँझी  बना,
जिंदगी  ठोकरों से  संँभल जायेगी।

राज दिलके नहीं खोलना ‘मन’ कभी,
दोस्ती   दुश्मनी   में   बदल  जायेगी। राज़ दिल के नहीं खोलना...
#राज़दिलके #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
#मौर्यवंशी_मनीष_मन

जिंदगी  रेत–सी है  फिसल  जायेगी।
एक दिन ये जवानी भी ढल जायेगी।

यूंँ  गुमांँ जिस्म पर  मत करो नाजनी,
मौत आएगी आकर के छल जायेगी।

उन निगाहों से आंँसू  छलक जायेंगे,
जिनके कानों में मेरी ग़ज़ल जायेगी।

जब जहन्नुम में  यम दूत ले जायेंगे,
रूह तेरी  कसम से  मचल जायेगी।

पर्वतों  को  झुका  राह मांँझी  बना,
जिंदगी  ठोकरों से  संँभल जायेगी।

राज दिलके नहीं खोलना ‘मन’ कभी,
दोस्ती   दुश्मनी   में   बदल  जायेगी। राज़ दिल के नहीं खोलना...
#राज़दिलके #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
#मौर्यवंशी_मनीष_मन