मैं तेरी बन जाऊं क्या,,,,?? मैं तुझमें तुम मुझमें रहोगे क्या देखो न तुम भी मेरे साथ उस चांद को अंधेरे रातों के तन्हाई में क्या तुझे मेरी याद अाई क्या,,,?? तुम ख़ामोश क्यूं हो सुन मेरी बातों को तेरी चूपी को मैं हां समझूं क्या,,,,?? तेरी यादों को दिल से लगा ली मैं अब अपनी मोहब्बत को दो तरफा समझूं क्या,,?? दिल के महफ़िल में तेरी तस्वीर छप चुकी है इस दिल में तुम एक आशियां बनाओगे क्या,,,,,,,,,,,,,,???? #manshikashyap #yqbaba