Nojoto: Largest Storytelling Platform

।।हाथ पकड़ कर थाम लो मोहन कही डूब न जाए जीवन आ

।।हाथ पकड़ कर थाम लो मोहन 
   कही डूब न जाए जीवन आज
   पथ पर खड़ा हु अकेला लिए 
   मन में विश्वास की आश,
   सुना है राह के पत्थर बन जाते है
   फूल जिसपर हो तेरा हाथ
   हाथ पकड़ कर थाम लो मोहन 
   कही......
   एक तेरा साथ है जीवन में और
   नही कोई मेरे पास,
   तुम्ही हो जीवन तुम्ही हो मृत्यु
   तुम ही हो मृग तृष्णा सी प्यास
   नही है कोई अन्य इस धरा पर
   जिसमे हो तेरा वास,
   हाथ पकड़ कर थाम लो मोहन 
   कही......।।

©Shubham Asthana
  #krishnadevotee