कब तक हिंदू भरत बनेगा प्रतीक्षा के आशू लिए त्रेता से लंबा बनवास हो गया कलियुग में राम के लिए कई वरस बीत गए, तम्बू में अब तो जीते जीते किससे अब तो आस लगाए, कितना विष पीते चलो उठाओ शस्त्र अभी भी करो अयोध्या कूच राम लला के इंतजार में जाने कितने वर्ष वीते धधक रहा है सीना मेरा राम की ज्वाला लिए तारीख पर तारीख मिली इंसाफ से लड़ते हुए ना कोई सुनवाई होगी ना कोई तारीख मिलेगी ये लड़ाई खुद की है, खुद को ही तो लड़नी होगी सरकार तेरा वादा अब तो धैर्य मेरा तोड़ रहा है संसद अब खामोश क्यों है बच्चा बच्चा बोल रहा है तुम्हारे बस की बात नहीं है एक बार कह दो ना राम मंदिर इतिहास नहीं है एक बार कह दो ना बाबर की छाती पर चढ़कर भगवा झंडा लहराएंगे मंदिर के बीच में जो भी आया काट उसे हम जाएंगे बाबर की औलादों को उनकी औकात बता देंगे मंदिर बनाकर हम, बाबर का इतिहास मिटा देंगे ©गंगवार रामवीर #राममंदिर