कुछ सपनों के मर जाने से जीवन नहीं मरा करता है। बेगाने हो जाते हैं सुर-संगीत कभी, पर जीवन-गान नहीं रुका करता है। जीवन नहीं रुका करता है। मुरझा जाते है पुष्प-पल्लव कभी, पर जीवन-सौरभ नहीं रुका करता है। जीवन नहीं रुका करता है। #जीवन #सपने