Nojoto: Largest Storytelling Platform

सात समंदर से ज्यादा पानी मेरे तो मेरे इन आखो में भ

सात समंदर से ज्यादा पानी मेरे तो मेरे इन आखो में भरा है...By:- Sagar Raj Gupta.【Sagar Sir,Bettiah】


मैं तो नाम का जिंदा हूँ लेकिन ,मेरा रूह तड़प-तड़प के मरा है,
सात समंदर से ज्यादा पानी तो मेरे इन आँखो में भरा है।

जिन्होंने प्यार में दर्द दिया, मरहम उन्ही के पास था।
ख़ुदा ने तो खुशियो से उन्हें नवाज़ा था, उनका सारा गम तो मेरे पास था।
आखिर क्यो इतना दर्द होता है सीने में मोहब्बत में बेवफाई के दौरान,
जबकि मेरा दिल उस समय मेरे पास नहीं उन्ही के पास था।
अब ना लगाऊंगा किसी से दिल क्योकि मेरा दिल अब बहुत डरा है.....
सात समंदर से ज्यादा पानी तो मेरे इन आँखो में भरा है।

जब तुम चुपके - चुपके मेरे पीछे आती थी,
ज्येष्ठ मास की गरमी भी बसंत की सुहानी पल बन जाती थी,
राम-सीता ,राधा- कृष्ण की तरह पावन जोड़ी थी हमारी,
जिसे पूरी दुनिया हमें प्यार का आदर्श बताती थी,
पहले मैं ख़ुद मीठी पानी का झील था,अब उसका बूँद-बूँद खरा है...
सात समंदर से ज्यादा पानी तो मेरे इन आँखो में भरा है।

मोहब्बत तो था ही नहीं मेरे अंदर,लेकिन आपने मुझे इसका एहसास कराया।
मेरे प्यार के बीज को अपनी स्नेह से सराबोर कर, उसे पौधा बनाया।
लेकिन फ़िर अचानक ये क्या से क्या हो गया 
वो हरा भरा पौधा कुछ क्षण में जड़ तलक सूख गया।
जो खुद ही हरियाली का प्रतीक था अब उसका दिल एक विरान धरा है...
सात समंदर से ज्यादा पानी तो मेरे इन आँखो में भरा है।

चलो कोई बात नही हम लूट गए इश्क़ में खजाने की तरह
मिट गए हम इश्क़ के सफ़र में परवाने की तरह
लगता है हो गए है हम आपकेे लिए अनजाने की तरह
और अब हम भी बदल जाएंगे जमाने की तरह।
जो आँसुओं का सागर था,आज वो एक तनहाई के बून्द से हारा है..
सात समंदर से ज्यादा पानी तो मेरे इन आँखो में भरा है।

©Sagar Sir Bettiah #_सात_समंदर_से_ज्यादा_पानी_तो_मेरे_इन_आँखों_मे_भरा_है_#Sagar_Sir_Bettiah_#_Sagar_Study_Point_#_My_Words_My_Shayari_Poetry_And_Dialogue_#_अधूरे_अल्फ़ाज़ों_के_शहंशाह_सागर_राज_गुप्ता_# Rekha Rani Mamta Kumari दीपिका Kalpana Kumari Shruti Jaiswal  N.B Mia ❤ Rj Sahil Rathore Soulful Words Nilam Kumari Aradhana Kumari
सात समंदर से ज्यादा पानी मेरे तो मेरे इन आखो में भरा है...By:- Sagar Raj Gupta.【Sagar Sir,Bettiah】


मैं तो नाम का जिंदा हूँ लेकिन ,मेरा रूह तड़प-तड़प के मरा है,
सात समंदर से ज्यादा पानी तो मेरे इन आँखो में भरा है।

जिन्होंने प्यार में दर्द दिया, मरहम उन्ही के पास था।
ख़ुदा ने तो खुशियो से उन्हें नवाज़ा था, उनका सारा गम तो मेरे पास था।
आखिर क्यो इतना दर्द होता है सीने में मोहब्बत में बेवफाई के दौरान,
जबकि मेरा दिल उस समय मेरे पास नहीं उन्ही के पास था।
अब ना लगाऊंगा किसी से दिल क्योकि मेरा दिल अब बहुत डरा है.....
सात समंदर से ज्यादा पानी तो मेरे इन आँखो में भरा है।

जब तुम चुपके - चुपके मेरे पीछे आती थी,
ज्येष्ठ मास की गरमी भी बसंत की सुहानी पल बन जाती थी,
राम-सीता ,राधा- कृष्ण की तरह पावन जोड़ी थी हमारी,
जिसे पूरी दुनिया हमें प्यार का आदर्श बताती थी,
पहले मैं ख़ुद मीठी पानी का झील था,अब उसका बूँद-बूँद खरा है...
सात समंदर से ज्यादा पानी तो मेरे इन आँखो में भरा है।

मोहब्बत तो था ही नहीं मेरे अंदर,लेकिन आपने मुझे इसका एहसास कराया।
मेरे प्यार के बीज को अपनी स्नेह से सराबोर कर, उसे पौधा बनाया।
लेकिन फ़िर अचानक ये क्या से क्या हो गया 
वो हरा भरा पौधा कुछ क्षण में जड़ तलक सूख गया।
जो खुद ही हरियाली का प्रतीक था अब उसका दिल एक विरान धरा है...
सात समंदर से ज्यादा पानी तो मेरे इन आँखो में भरा है।

चलो कोई बात नही हम लूट गए इश्क़ में खजाने की तरह
मिट गए हम इश्क़ के सफ़र में परवाने की तरह
लगता है हो गए है हम आपकेे लिए अनजाने की तरह
और अब हम भी बदल जाएंगे जमाने की तरह।
जो आँसुओं का सागर था,आज वो एक तनहाई के बून्द से हारा है..
सात समंदर से ज्यादा पानी तो मेरे इन आँखो में भरा है।

©Sagar Sir Bettiah #_सात_समंदर_से_ज्यादा_पानी_तो_मेरे_इन_आँखों_मे_भरा_है_#Sagar_Sir_Bettiah_#_Sagar_Study_Point_#_My_Words_My_Shayari_Poetry_And_Dialogue_#_अधूरे_अल्फ़ाज़ों_के_शहंशाह_सागर_राज_गुप्ता_# Rekha Rani Mamta Kumari दीपिका Kalpana Kumari Shruti Jaiswal  N.B Mia ❤ Rj Sahil Rathore Soulful Words Nilam Kumari Aradhana Kumari