Nojoto: Largest Storytelling Platform

#बाल #श्रम #निषेध #दिवस पढ़ने की है उम्र हमारी

#बाल #श्रम  #निषेध #दिवस

पढ़ने की है उम्र हमारी
 काम हमें ना भाता है, 
 कर मजदूरी पेट भरे हम 
तू सोया कहां विधाता है, 
 हम नादान उम्र के कच्चे 
खेल नहीं सकते हम बच्चे, 
 क्यों तू हमें रुलाता है
 इससे वंचित कर जाता है, 
पढ़ने की है उम्र हमारी
 काम हमें ना भाता है....
पूछ रहे हम एक सवाल 
क्यों तुझको है नहीं ख्याल, 
क्यों तू मौन हो जाता है 
हम बच्चों को तड़पाता है, 
 पढ़ने की है उम्र हमारी
 काम हमें ना भाता है.... 
थोड़ा उर्मे ज्ञान भरो 
हम बच्चों का  कल्याण करो
 श्रद्धा  से  शीश  झुकाते  हैं
  हृदय  में  तुझे  बसाते हैं, 
 पढ़ने  की  है  उम्र  हमारी 
काम हमें ना भाता है
कर मजदूरी पेट भरे हम
 तू सोया कहां विधाता है!!

©Roli rajpoot #बाल श्रम निषेध दिवस, जिस उम्र में बच्चों के हाथों में काफी कलम किताब होनी चाहिए, उस उम्र में बच्चे  ईट और पत्थर उठाते हैं सब्जी की रेहड़ी लगाते हैं कूड़े बीनते हैं तब जाकर के अपना पेट पालते हैं, यह बहुत ही शर्मनाक है, ऐसा बिलकुल नहीं होना चाहिए हम बच्चों को शिक्षित करें हर हाल में शिक्षा उनके द्वारा उन तक पहुंचाने चाहिए उनको शिक्षित करना चाहिए भारत के नागरिक होने के नाते हम सभी का कर्तव्य है 🙏🙏बाल श्रम करवाना दंडनीय अपराध है
#Messageoftheday  Santosh yaduvanshi Kavita Dhingana Sonu Chauhan ghanu pndit
#बाल #श्रम  #निषेध #दिवस

पढ़ने की है उम्र हमारी
 काम हमें ना भाता है, 
 कर मजदूरी पेट भरे हम 
तू सोया कहां विधाता है, 
 हम नादान उम्र के कच्चे 
खेल नहीं सकते हम बच्चे, 
 क्यों तू हमें रुलाता है
 इससे वंचित कर जाता है, 
पढ़ने की है उम्र हमारी
 काम हमें ना भाता है....
पूछ रहे हम एक सवाल 
क्यों तुझको है नहीं ख्याल, 
क्यों तू मौन हो जाता है 
हम बच्चों को तड़पाता है, 
 पढ़ने की है उम्र हमारी
 काम हमें ना भाता है.... 
थोड़ा उर्मे ज्ञान भरो 
हम बच्चों का  कल्याण करो
 श्रद्धा  से  शीश  झुकाते  हैं
  हृदय  में  तुझे  बसाते हैं, 
 पढ़ने  की  है  उम्र  हमारी 
काम हमें ना भाता है
कर मजदूरी पेट भरे हम
 तू सोया कहां विधाता है!!

©Roli rajpoot #बाल श्रम निषेध दिवस, जिस उम्र में बच्चों के हाथों में काफी कलम किताब होनी चाहिए, उस उम्र में बच्चे  ईट और पत्थर उठाते हैं सब्जी की रेहड़ी लगाते हैं कूड़े बीनते हैं तब जाकर के अपना पेट पालते हैं, यह बहुत ही शर्मनाक है, ऐसा बिलकुल नहीं होना चाहिए हम बच्चों को शिक्षित करें हर हाल में शिक्षा उनके द्वारा उन तक पहुंचाने चाहिए उनको शिक्षित करना चाहिए भारत के नागरिक होने के नाते हम सभी का कर्तव्य है 🙏🙏बाल श्रम करवाना दंडनीय अपराध है
#Messageoftheday  Santosh yaduvanshi Kavita Dhingana Sonu Chauhan ghanu pndit
rolisingh3421

rolisingh

Silver Star
New Creator