शराब ना आदत बनाई इसे ना लत बना रखी है ये तो मेरे शाम का साथी है, पूजा भी इसे ही है विश्वास भी इसी पे है क्युकी यही तो है जो मेरी हर बात सुन पाती है, जमती है जब यारों की महफ़िल यहाँ ये कुछ ज्यादा ही असर दिखाती है तू मेरा भाई है और आज गाड़ी तेरा भाई चलयेगा यही तो सब बुलवाती है जो कहते है बुरी है ये उन्हें क्या पता यही तो हर मर्ज़ की दवा बन जाती है.... #शराब #नोजोटोहिन्डी #टाइमपास #took5min