काँच सा दिल तुमने हमसे इश्क़ किया हमने तेरे इश्क़ पर ऎतबार किया खुद से भी ज्यादा तुमसे प्यार किया तेरी चाहत में सारी दुनिया को भुला बैठे पर ये न जान सके कि तेरी फितरत है दिलो को तोड़ना तुझे तो ये भी न पता ये कांच का दिल है जो एक बार टूट कर नहीं जुड़ती पर तेरी तो चाहत है आशिकों का दिलो को तोड़ना #Dil