White पिया तेरे इंतजार में मैं बेठी हु पलके बिछाएं , इस रस्ते नही तो उस रस्ते शायद तू आये , तेरी राह तकने में मैंने नैन भी नही हिलाए भाव उठे जो मन में मेरे तेरी यादों के गहरे जख्म बनकर मेरे दिल मे हिलोरे खाये , सोचु जो तुझे दिल की गहराई से तो मोती बनकर मेरी आँखों से झर जाए ❤️ ©Parul (kiran)Yadav #GoodMorning #mylines #merikalamse #मेरेअल्फाज #मेरी_शायरी #तुम #इंतज़ार #Nojoto