White हमारी मोहब्बत को तुमने मज़ाक समझा... कुवैत कर हमारे ज़ख़्मों को, तुमने हमें ज़िंदा लाश कर दिया। झूठी मोहब्बत के खेल में, तुमने सिर्फ़ अपना दिल बहलाया,हमने तो रूह तक जलाकर, इश्क़ को खुदा बनाया। तेरी हंसी में छुपी थी बेवफ़ाई की साज़िश,हमने हर आंसू को तेरी वफ़ा का नाम दिया। तू जो चला गया हंसकर, हमें बर्बाद कर,हम आज भी तेरा नाम लेकर रोते हैं रातभर। दिल को बहलाने के लिए बस एक खिलौना समझ लिया, हम टूटते गए, और तुझे कोई फर्क ही नहीं हुआ। चाहा था तुझे जान से भी ज्यादा,पर तेरा इरादा तो बस खेल का था। कसमों-वादों की डोर में हम उलझे रहे,और तू बेफिक्री से किसी और की बाहों में बहता रहा। इश्क़ की राहों में तेरा झूठा साथ मिला,हमने चाहा सुकून, मगर सिर्फ़ दर्द मिला। ©Naveen Dutt "झूठी मोहब्बत का सच"