Nojoto: Largest Storytelling Platform

White हमारी मोहब्बत को तुमने मज़ाक समझा... ‎ कुवैत

White हमारी मोहब्बत को तुमने मज़ाक समझा...
‎ कुवैत कर हमारे ज़ख़्मों को, तुमने हमें ज़िंदा लाश कर दिया।
‎झूठी मोहब्बत के खेल में, तुमने सिर्फ़ अपना दिल बहलाया,हमने तो रूह तक जलाकर, इश्क़ को खुदा बनाया।
‎तेरी हंसी में छुपी थी बेवफ़ाई की साज़िश,हमने हर आंसू को तेरी वफ़ा का नाम दिया।
‎तू जो चला गया हंसकर, हमें बर्बाद कर,हम आज भी तेरा नाम लेकर रोते हैं रातभर।
‎दिल को बहलाने के लिए बस एक खिलौना समझ लिया,
‎हम टूटते गए, और तुझे कोई फर्क ही नहीं हुआ।
‎चाहा था तुझे जान से भी ज्यादा,पर तेरा इरादा तो बस खेल का था।
‎कसमों-वादों की डोर में हम उलझे रहे,और तू बेफिक्री से किसी और की बाहों में बहता रहा।
‎इश्क़ की राहों में तेरा झूठा साथ मिला,हमने चाहा सुकून, मगर सिर्फ़ दर्द मिला।

©Naveen Dutt "झूठी मोहब्बत का सच"
White हमारी मोहब्बत को तुमने मज़ाक समझा...
‎ कुवैत कर हमारे ज़ख़्मों को, तुमने हमें ज़िंदा लाश कर दिया।
‎झूठी मोहब्बत के खेल में, तुमने सिर्फ़ अपना दिल बहलाया,हमने तो रूह तक जलाकर, इश्क़ को खुदा बनाया।
‎तेरी हंसी में छुपी थी बेवफ़ाई की साज़िश,हमने हर आंसू को तेरी वफ़ा का नाम दिया।
‎तू जो चला गया हंसकर, हमें बर्बाद कर,हम आज भी तेरा नाम लेकर रोते हैं रातभर।
‎दिल को बहलाने के लिए बस एक खिलौना समझ लिया,
‎हम टूटते गए, और तुझे कोई फर्क ही नहीं हुआ।
‎चाहा था तुझे जान से भी ज्यादा,पर तेरा इरादा तो बस खेल का था।
‎कसमों-वादों की डोर में हम उलझे रहे,और तू बेफिक्री से किसी और की बाहों में बहता रहा।
‎इश्क़ की राहों में तेरा झूठा साथ मिला,हमने चाहा सुकून, मगर सिर्फ़ दर्द मिला।

©Naveen Dutt "झूठी मोहब्बत का सच"
naveendutt2164

Naveen Dutt

New Creator