माता पिता कुम्हार की तरह होते हैं उम्र में छोटे कच्चे होते हैं देते हैं वो संरचना हमारी जिंदगी को संस्कारों की नींव रख ज्ञान की भाषा से सजाते हैं जिंदगी को अपने ज्ञान में पका कर जीवन की कठनाइयों को झेलने की मजबूती देते हैं। नमस्कार लेखकों🌸 Collab करें आज के #RZMetaWriMoH11 के साथ और अपने ख़्याल व्यक्त करें। उम्दा लेखनों को हमारे द्वारा इंस्टाग्राम पर दर्शाया जायेगा! (लिंक बायो में उपलब्ध है😍) इस पोस्ट को हाईलाईट कर शेयर करें ताकि हर कोई इस खूबसूरत मौके और कार्य का लाभ उठा सके।❤️