Nojoto: Largest Storytelling Platform

White उनको लगता है, हमने उनसे मोहब्बत की है, सच बो

White उनको लगता है, हमने उनसे मोहब्बत की है,
सच बोलूं तो मैंने बस, उनकी इबादत की है।

वह सोचते है कि, हम उनसे गुफ्तगू चाहते है,
सच यह है, हमने हर पल उनसे गुफ्तगू की है।

वह जानते है कि, उन बिन हम तन्हा रहते है,
सच यह है की, बस कमी उनकी यादों  की है।

पता नही उन्हें की, वह रहते है मेरी आंखों में,
उनसे दूरियां तो, केवल नाश्वर काया की है।

संजय सक्सेना
प्रयागराज।

©Sanjai Saxena #Romantic
White उनको लगता है, हमने उनसे मोहब्बत की है,
सच बोलूं तो मैंने बस, उनकी इबादत की है।

वह सोचते है कि, हम उनसे गुफ्तगू चाहते है,
सच यह है, हमने हर पल उनसे गुफ्तगू की है।

वह जानते है कि, उन बिन हम तन्हा रहते है,
सच यह है की, बस कमी उनकी यादों  की है।

पता नही उन्हें की, वह रहते है मेरी आंखों में,
उनसे दूरियां तो, केवल नाश्वर काया की है।

संजय सक्सेना
प्रयागराज।

©Sanjai Saxena #Romantic