Nojoto: Largest Storytelling Platform

!! जय गणेश !! हे प्रभु तेरा ही हमको सहारा, हे प्

!! जय गणेश !!

हे प्रभु तेरा ही हमको सहारा, 
हे प्रभु तूने ही हमको संवारा, 
तू ना होता तो कौन होता हमारा |

हे एकदंत दयावंत 
चार भुजा धारी वाले, 
हे प्रभु मेरी भी नैया पार लगा रे |

प्रभु देवांतकनाशकरी
करुणा रखो हमारी, 
हे प्रथमेश्वर महेश्वर 
हे प्रभु नंदन जग बलिहारी |

प्रभु दर-दर भटका हूं मैं, 
घनी मुश्किलों से गुजरा हूं मैं, 
निखिल को अपनी शरण में ले ले, 
हे गणपति सिर्फ तेरा ही हूं मैं॥ 

शर्मा निखिल

©Writer Sharma nikhil #ganesha #jaiganesh 

#GaneshChaturthi
!! जय गणेश !!

हे प्रभु तेरा ही हमको सहारा, 
हे प्रभु तूने ही हमको संवारा, 
तू ना होता तो कौन होता हमारा |

हे एकदंत दयावंत 
चार भुजा धारी वाले, 
हे प्रभु मेरी भी नैया पार लगा रे |

प्रभु देवांतकनाशकरी
करुणा रखो हमारी, 
हे प्रथमेश्वर महेश्वर 
हे प्रभु नंदन जग बलिहारी |

प्रभु दर-दर भटका हूं मैं, 
घनी मुश्किलों से गुजरा हूं मैं, 
निखिल को अपनी शरण में ले ले, 
हे गणपति सिर्फ तेरा ही हूं मैं॥ 

शर्मा निखिल

©Writer Sharma nikhil #ganesha #jaiganesh 

#GaneshChaturthi