!! जय गणेश !! हे प्रभु तेरा ही हमको सहारा, हे प्रभु तूने ही हमको संवारा, तू ना होता तो कौन होता हमारा | हे एकदंत दयावंत चार भुजा धारी वाले, हे प्रभु मेरी भी नैया पार लगा रे | प्रभु देवांतकनाशकरी करुणा रखो हमारी, हे प्रथमेश्वर महेश्वर हे प्रभु नंदन जग बलिहारी | प्रभु दर-दर भटका हूं मैं, घनी मुश्किलों से गुजरा हूं मैं, निखिल को अपनी शरण में ले ले, हे गणपति सिर्फ तेरा ही हूं मैं॥ शर्मा निखिल ©Writer Sharma nikhil #ganesha #jaiganesh #GaneshChaturthi