Nojoto: Largest Storytelling Platform

आने लगे है पेड़ पर कुछ पुराने को गिरा रहे है समाज

आने लगे है पेड़ पर कुछ पुराने को गिरा रहे है
समाज समा ये वृक्ष अपनी छत्रछाया गुमा रहा है 

गुमान है इसे नए पत्तो पर मगर क्या ये वही घटा है
नहीं ये नई पीढ़ी है जिसे नहीं पता कैसे रहना है

मगर ये नए पत्ते को किस बात का है अभिमान 
क्या ये वही पुराने पत्तो की जगा ले सकेंगे

पेड़ खुद विवश है मगर इसे भी खिलना जरूरी है
कुछ नए पत्तो के लिए पुराने को गिराना जरूरी है

कैसी ये विवशता है कि नए को देने को आगमन
पुराने को गिराना पड़ता बुजुर्ग समान ये डाली खुद मजबुर है 📖 रचना विषय :- 'नये पत्ते'
📖 08-10 पंक्तियों में अपनी उत्कृष्ट रचना करें ✍️
📖 वर्तनी पर विशेष ध्यान दें।
📃आवश्यक नियम व शर्तें पिन पोस्ट के कैप्शन में पढ़कर ही रचना पूर्ण करें।
©Image background credit - copyright free
#हिन्दी_काव्य_कोश
#tmkosh #yqbaba #हिन्दी_काव्य_कोश
⭐️⭐️⭐️ #YourQuoteAndMine
आने लगे है पेड़ पर कुछ पुराने को गिरा रहे है
समाज समा ये वृक्ष अपनी छत्रछाया गुमा रहा है 

गुमान है इसे नए पत्तो पर मगर क्या ये वही घटा है
नहीं ये नई पीढ़ी है जिसे नहीं पता कैसे रहना है

मगर ये नए पत्ते को किस बात का है अभिमान 
क्या ये वही पुराने पत्तो की जगा ले सकेंगे

पेड़ खुद विवश है मगर इसे भी खिलना जरूरी है
कुछ नए पत्तो के लिए पुराने को गिराना जरूरी है

कैसी ये विवशता है कि नए को देने को आगमन
पुराने को गिराना पड़ता बुजुर्ग समान ये डाली खुद मजबुर है 📖 रचना विषय :- 'नये पत्ते'
📖 08-10 पंक्तियों में अपनी उत्कृष्ट रचना करें ✍️
📖 वर्तनी पर विशेष ध्यान दें।
📃आवश्यक नियम व शर्तें पिन पोस्ट के कैप्शन में पढ़कर ही रचना पूर्ण करें।
©Image background credit - copyright free
#हिन्दी_काव्य_कोश
#tmkosh #yqbaba #हिन्दी_काव्य_कोश
⭐️⭐️⭐️ #YourQuoteAndMine

📖 रचना विषय :- 'नये पत्ते' 📖 08-10 पंक्तियों में अपनी उत्कृष्ट रचना करें ✍️ 📖 वर्तनी पर विशेष ध्यान दें। 📃आवश्यक नियम व शर्तें पिन पोस्ट के कैप्शन में पढ़कर ही रचना पूर्ण करें। ©Image background credit - copyright free #हिन्दी_काव्य_कोश #tmkosh #yqbaba #हिन्दी_काव्य_कोश ⭐️⭐️⭐️ #YourQuoteAndMine