मेरी इकतरफा मोहब्बत का इकतरफा,ऐतबार मुबारक हो तुम फिर नहीं लौटे,तुम से बाते फिर नहीं हुई कभी ख़त्म ना होने वाला इंतजार मुबारक हो मेरी नज़रे तुम्हे ढूंढा करेंगी,ये मेरी रूह ना ज़िद्दी हैं बहुत,तुम्हे चाहा करेगी मै लिख तो लेती हु कमसकम तुम तो बेपरवाह ही रहे हरदम ख़ैर,पन्नों पर सही, इज़हार मुबारक हो सुना है आज का दिन इश्क़ के नाम किया जाता हैं,ऐसा है तो फ़िर मुबारक हो... ©ashita pandey बेबाक़ #Thinking लव शायरी लव रोमांटिक लव शायरी हिंदी में